पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी कर रहा था ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का चार्जमैन, यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार

जांच में सामने आया है कि उसने फैक्ट्री की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, जिसमें ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट और अन्य संवेदनशील जानकारियां शामिल थीं, स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर, पेंडिंग रिक्विजिशन लिस्ट और अन्य दस्तावेज एक महिला को भेजे थे।

पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी कर रहा था ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का चार्जमैन, यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी कर रहा था ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का चार्जमैन, यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद में तैनात चार्जमैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। रविंद्र कुमार पर आरोप है कि वह हनी ट्रैप में फंसकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी कई गोपनीय सूचनाएं और दस्तावेज आईएसआई को भेज रहा था।

जांच में सामने आया है कि उसने फैक्ट्री की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, जिसमें ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट और अन्य संवेदनशील जानकारियां शामिल थीं, स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर, पेंडिंग रिक्विजिशन लिस्ट और अन्य दस्तावेज एक महिला को भेजे थे। उसके मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और कई गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं।


रविंद्र कुमार की फेसबुक के जरिए पिछले साल एक महिला से दोस्ती हुई थी, जिसने खुद को नेहा शर्मा के नाम से पेश किया था। बाद में बातचीत के दौरान महिला ने यह स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करती है। पैसों के लालच में आकर रविंद्र कुमार ने उसे गोपनीय दस्तावेज भेजने शुरू कर दिए।

यूपी एटीएस को रविंद्र कुमार के मोबाइल से कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अफसरों और 51 गोरखा राइफल्स के अधिकारियों द्वारा लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल संबंधी जानकारी भी शामिल है। रविंद्र के मोबाइल में ‘नेहा शर्मा’ का नंबर चंदन स्टोर कीपर 2 के नाम से सेव था। एटीएस को उसके मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और कई गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो आईएसआई के साथ उसकी संलिप्तता को साबित करते हैं। इस मामले में जांच जारी है और एटीएस जल्द ही और खुलासे कर सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia