यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने साधा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पर निशाना, कहा- राजनीति का मतलब किसी को गाड़ी से कुचलना नहीं

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इशारों में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा पर निशाना साधा है।उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ''नेतागीरी का मतलब जान लें कि आप किसी को लूटने नहीं आए हैं, फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए हैं।''

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना से बीजेपी खेमे की घबराहट अब खुलकर सामने आने लगी है। उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक कार्यक्रम में इशारों-इशारों में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र और उनके पुत्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ''नेतागीरी का मतलब जान लें कि आप किसी को लूटने नहीं आए हैं, फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए हैं।'' उनके इस बयान का वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है।

स्वतंत्र देव सिंह के इस बयान को सीधे तौर पर लखीमपुर खीरी से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने यह बात बीजेपीे अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कही।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia