UP By Election: रामपुर सीट पर मतदान के बीच आजम खान का गंभीर आरोप, बोले- पीट-धमका रही है पुलिस, वोट डालने से रोक रही

आजम खान ने कहा कि पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है। एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए। हर जगह बोल रहे हैं कि वोट मत डालो।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर की विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है। मतदान के बीच रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस वोट डालने से रोक रही है।

आजम खान ने कहा, “बर्बरता की जा रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है। एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए। हर जगह बोल रहे हैं कि वोट मत डालो।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Dec 2022, 8:01 AM