उत्तर प्रदेश: बन गया कोरोना वैक्सीन का प्लान, जानिए सबसे पहले किसे लगेगा टीका, और कब आएगा आपका नंबर

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने खाका तैयार कर लिया गया है। इसके तहत वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तीन चरणों में बांटा गया है। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में सेना, पुलिस और निगम कर्मियों और फिर तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने खाका तैयार कर लिया गया है। इसके तहत वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तीन चरणों में बांटा गया है। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में सेना, पुलिस और निगम कर्मियों और फिर तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

सूचान के मुताबिक अभी 15 दिसंबर को हुई बैठक में इस योजना को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का खाका बनाया है। इसके साथ ही वैक्सीन को सुरक्षित रखने के इंतजामों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके तहत पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव, डीप फ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर का इंतजाम किया जा रहा है, साथ ही प्रदेश स्तर पर ट्रेनर्स को टीकाकरण की पहली ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

वैक्सीनेशन के तीन चरणों में व्यवस्था कुछ इस तरह है:

  • पहला चरण : इसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण अस्पतालों में किया जाएगा।

  • दूसरा चरण : सेना, पुलिस कर्मियों, नगर निगम आदि के कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी

  • तीसरा चरण : इस चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण किया जाएगा।

    स्वास्थ्य महानिदेशक डीएस नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगने के बाद ही उनमें से लोगों को टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया जाएगा। प्रदेश में 1 लाख 23 हजार लीटर वैक्सीन रखने की व्यवस्था कर ली गई है।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी के जीएम (टीकाकरण) डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक जिले में कोल्ड चेन प्वांइट तैयार किए गए हैं। अभी तक सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में पांच लाख स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा अपलोड किया गया है। 22 जिलों में वैक्सीन रखने के लिए कमरे बनाए जा रहे हैं। प्रदेश में हम लोग 2.03 लाख लीटर वैक्सीन रखने का इंतजाम कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रदेश स्तर पर ट्रेनर्स को टीकाकरण की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब प्रथम चरण में कोविड टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग जनपद स्तर पर दी जाएगी। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ट्रेनर जनपदीय स्तर पर टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीकाकरण की ट्रेनिंग देंगे। जिसके तहत उनको टीका लगाने समेत कोरोना टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारियां भी दी जाएंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia