यूपी: कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने गडकरी को लिखा पत्र, अमेठी में रिंग रोड बनाने की मांग

केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री को लिखे पत्र में सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा है कि अमेठी का जिला मुख्यालय गौरीगंज में है, जहां पर भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है और इसके परिणामस्वरूप जाम लगा रहता है और यातायात बाधित होता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज में रिंग रोड बनाए जाने की मांग की है।

केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री को 22 मई को लिखे पत्र में किशोरी लाल शर्मा ने कहा है कि अमेठी का जिला मुख्यालय गौरीगंज में है, जहां पर भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है और इसके परिणामस्वरूप जाम लगा रहता है तथा यातायात बाधित होता है।

सांसद किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से जनहित में गौरीगंज जिला मुख्यालय पर रिंग रोड का निर्माण कराया जाने की मांग की है।

उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे एक अन्य पत्र में गौरीगंज जिला मुख्यालय पर राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ यशवंतपुर एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस के, मुसाफिरखाना में ठहराव की मांग की है।

कांग्रेस सांसद ने कहा है कि उपरोक्त ट्रेनों का संबंधित स्टेशनों पर ठहराव न होने के कारण आम जनमानस को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia