UP: योगी राज में अपराधी बेलगाम? BJP नेता भी सुरक्षित नहीं! धारदार हथियार से बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की हत्या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने कि बीजेपी की बिनावर मंडल इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता (55) पर उस समय धारदार हथियार से हमला किया गया जब वह गांव में पानी की टंकी पर सो रहे थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की मंडल इकाई के एक अध्यक्ष की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार रात बिनावर थाना क्षेत्र के गांव विजय नगला की है। उन्होंने बताया कि बीजेपी की बिनावर मंडल इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता (55) पर उस समय धारदार हथियार से हमला किया गया जब वह गांव में पानी की टंकी पर सो रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, "गुप्ता का बेटा राहुल पानी की टंकी की देखभाल का काम करता है। लेकिन मंगलवार रात राहुल की जगह गुप्ता पानी की टंकी पर गए थे।"

पुलिस के मुताबिक, परिजन ने किसी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए।


उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच के लिए दो टीम गठित की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia