UP Election 2022: अखिलेश यादव ने पत्नी संग सैफई में डाला वोट, कहा- BJP का होने जा रहा है सफाया

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। 59 सीटों के लिए कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश विधासभा के तीसरे चरण के तहत मतदान जारी है। इस बीच सैफई में वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, “बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो पीजीआई की है। जिम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है, कोई अच्छा काम देखना नहीं है।”

उन्होंने कहा, “बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे। हमने पहले 2 चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा।”

उन्होंने कहा, “कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा आरोप लगाना, बीजेपी रणनीति से चलती है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई। उत्तर प्रदेश में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia