UP: बरेली में दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी, जांच में जुटी पुलिस
यह घटना बरेली के सुभाष नगर इलाके की है, जहां दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी (सेवानिवृत्त सीओ) का घर है। अचानक हुई गोलीबारी से कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पैतृक घर के बाहर शुक्रवार देर रात फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। इस मामले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर ली है।
फायरिंग से इलाके में मचा हड़कंप
यह घटना बरेली के सुभाष नगर इलाके की है, जहां दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी (सेवानिवृत्त सीओ) का घर है। अचानक हुई गोलीबारी से कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बनाई विशेष टीमें
घटना की गंभीरता को देखते हुए बरेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है। एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में 5 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं संदिग्धों की तलाश में छापेमारी भी शुरू की गई है।
FIR दर्ज, सुरक्षा बढ़ाई गई
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, दिशा पाटनी के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घर के बार सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। घटना स्थल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी घर के बाहर तैनात नजर आ रहे हैं।
गोल्डी बरार का नाम फिर सुर्खियों में
गैंगस्टर गोल्डी बरार, जो कनाडा में बैठकर कई अपराधों की साजिश रचने के लिए कुख्यात है, ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। बरार पहले भी कई हाई-प्रोफाइल मामलों में अपना नाम जोड़ चुका है। पुलिस अब उसके इस दावे की भी जांच कर रही है कि आखिरकार इस घटना को अंजाम देने के पीछे असली मकसद क्या था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia