यूपी: गाजियाबाद डेंगू के 'डंक' से बेहाल, 9 और लोगों में डेंगू की पुष्टि, मरीजों की संख्या 617 पहुंची

डेंगू के नए केस प्रताप विहार, गोविंदपुरम, इंदिरापुरम, आर्यनगर, सर्वोदय नगर और घूकना गांव में मिले हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

गाजियाबाद में मच्छर जनित बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। डेंगू के मामलों की बात करें तो वह भी 600 के पार पहुंच गए हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 91 मरीजों की जांच में 13 वर्षीय किशोर समेत 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

डेंगू के नए केस प्रताप विहार, गोविंदपुरम, इंदिरापुरम, आर्यनगर, सर्वोदय नगर और घूकना गांव में मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 617 केस मिले हैं। मलेरिया के 22 व स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं।

एक केस चिकनगुनिया का भी मिला है। 177 टीमों ने 132 क्षेत्रों के 4,564 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 122 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर नष्ट कराया गया। दो लोग को नोटिस दिया गया है। 54 स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है। 75 क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia