UP: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास को ED ने किया गिरफ्तार, करीब 9 घंटे तक हुई पूछताछ

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित दफ्तर में घंटों पूछताछ की। करीब नौ घंटे तक पूछताछ के बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

माफिया और बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। मनी लांड्रिंग के केस में अब्बास को पूछताछ के लिए प्रयागराज स्थित कार्यालय में बुलाया गया था। शुक्रवार को दोपहर एक बजे से पूछताछ शुरू हुई और रात 11 बजे तक चली। इसके बाद अब्बास को गिरफ्तार कर लिया गया। वही उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।

मनी लांड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार के बेटे मऊ विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी आफ्शा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। इस मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने अब्बास को नोटिस भेजा था। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */