यूपी: एटा में दिवाली से पहले बड़ा हादसा, पटाखा गोदाम में धमाका के कारण 4 दुकानें ढहीं, एक की मौत, कई दबे
पटाखों के एक गोदाम में जोरदार धमाके से आसपास की चार दुकानें जमींदोज हो गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

यूपी के एटा जिले के बागवाला क्षेत्र में रविवार को पटाखों के एक गोदाम में जोरदार धमाके से आसपास की चार दुकानें जमींदोज हो गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
पुलिस के अनुसार, बागवाला चौराहे से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया और धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की चार दुकानें पूरी तरह जमींदोज हो गईं व मलबे में कई लोग दब गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
उसने बताया कि अब तक मलबे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जबकि संजू लोधी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह पटाखा गोदाम रहीश खान द्वारा संचालित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपावली के मद्देनजर यह गोदाम हाल में खोला गया था और बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।