यूपी निकाय चुनाव रिजल्ट: चुनाव तो जीत गया ये प्रत्याशी, लेकिन मौत से हार गया, जीत का जश्न भी देखना नहीं हुआ नसीब

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय प्रत्याशी 65 वर्षीय संत प्रसाद चुनाव जीत गए लेकिन मौत से हार गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। चुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी जीत का जश्न मना रहे हैं। इस बीच सुल्तानपुर जिले के कादीपुर नगर पंचायत में नतीजों के बाद एक ऐसा पल आया जिसने सभी को भावुक कर दिया है।

यहां के वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय प्रत्याशी 65 वर्षीय संत प्रसाद चुनाव जीत गए लेकिन मौत से हार गए। अपनी जीत देखने के लिए जिंदा नहीं रह सके। फल व्यवसायी प्रसाद का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शनिवार को उन्हें विजेता घोषित किया गया। उनके परिवार में दो बेटे और पांच विवाहित बेटियां हैं।


कादीपुर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद ने कहा, मृतक संत प्रसाद को वार्ड नंबर 10 से विजेता घोषित किया गया। वह तीन मतों से जीते। हालांकि, उनकी मृत्यु के कारण सीट खाली हो गई है, इसलिए यहां नए सिरे से चुनाव कराए जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 May 2023, 10:57 AM