यूपी: बाराबंकी ही नहीं, योगी राज में जहरीली शराब से पिछले 2 सालों में गई 100 से ज्यादा लोगों की जान

यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। योगी सरकार में जहरीली शराब से लोगों की जान जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले सहारनपुर, कुशीनगर और कानपुर में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने की वजह से 10 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।

हालांकि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का यह पहला मामला नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

योगी राज में इससे पहले भी सौ से अधिक लोग जहरीली शराब की भेंट चढ़ चुके हैं।

जनवरी 2018 में यूपी के देवा और रामनगर क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर 11 लोगों की मौत हुई थी।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जांच में पता चला था, कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब अथवा स्प्रिट के सेवन से हुई थी।

साल 2019 के फरवरी में भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 72 पहुंच गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इन लोगों में उत्तर प्रदेश के 44 लोग शामिल थे, जिनमें 36 लोग सहारनपुर, जबकि 8 लोग कुशीनगर के थे।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इस मामले में पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को किया था गिरफ्तार।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इस मामले में जिलों के आबकारी अधिकारियों को 15 दिन तक पुलिस के साथ अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन चलाने के दिए थे निर्देश।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

साल 2018 के मई में उत्तर प्रदेश के ही कानपुर और कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मंगलवार को बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जिले में 5 पुलिस अधिकारियों समेत 9 लोग किए निलंबित।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia