यूपी: बुलडोजर से निकाली राम कलश यात्रा, कहा- जो सनातन को खत्म करने की करेगा बात उसे बुलडोजर से कर देंगे खत्म

महायज्ञ के आयोजकों ने कहा कि जो सनातन को खत्म करने की बात करेगा उसे रामभक्त बुलडोजर से खत्म कर देंगे। जो सनातन का विरोध करेगा, उन्हें मिटाने के लिए यह बुलडोजर ही काफी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 तारीख को होना है। इस बीच यूपी के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बांदा में 109 कुंडीय राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान यहां लोगों ने महायज्ञ की कलश यात्रा बुलडोजर से निकाली। आयोजकों ने कहा कि बुलडोजर से कलश यात्रा निकालने के पीछे उनका मकसद सनातन विरोधियों को चेताना है। उन्होंने कहा कि हम सनातन विरोधियों के लिए बुलडोजर लेकर आए हैं।

महायज्ञ के आयोजकों ने कहा कि जो सनातन को खत्म करने की बात करेगा उसे रामभक्त बुलडोजर से खत्म कर देंगे। जो सनातन का विरोध करेगा, उन्हें मिटाने के लिए यह बुलडोजर ही काफी है। उन्होंने कहा कि हम सनातन के खिलाफ बोलने वालों को बुलडोजर से निपटाएंगे।


कलश यात्रा के दौरान साधु-संतों ने करतब भी दिखाए। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे। 109 कुंडीय राम महायज्ञ का आयोजन 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कई साधु-संत और रामभक्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia