यूपी: बहराइच में आदमखोर दो भेड़ियों की तलाश जारी, अब तक पकड़े जा चुके हैं चार, 8 लोगों को उतार चुके हैं मौत के घाट

बहराइच के महसी तहसील में भेड़ियों का एक झुंड बीते करीब डेढ़ महीनों से लोगों को निशाना बना रहा है। इनके हमलों में अब तक 6 बच्चों और एक महिला समेत 8 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब ढाई दर्जन लोग घायल हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बहराइच में 8 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आदमखोर भेड़ियों की तलाश जारी है। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। दो भेड़ियों की तलाश जारी है। वन विभाग की टीम इन दो भेड़ियों को ढूंढने में दिन रात जुटी हुई है। भेढ़ियों को ढूंढने में ड्रोन की मदद ली जा रही है।

इससे पहले 29 अगस्त को एक भेड़िया पकड़ा गया था। "आपरेशन भेड़िया" के प्रभारी कमांडर और बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया था, “हमने घाघरा नदी के कछार में स्थित सिसैया चूड़ामणि गांव के निकट चारा बांधकर पिंजरे और नदी किनारे बड़े-बड़े जाल लगाए थे। जाल में फंसते ही भेड़िए को पिंजरे में कैद कर लिया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘पकड़ा गया भेड़िया पूर्ण वयस्क नर है। हमें हमलावर भेड़िए के जो पद चिह्न मिले हैं वह करीब 9 से 10 सेंटीमीटर के हैं। इस नर भेड़िए के पद चिह्न भी 9-10 सेंटीमीटर ही दिख रहे हैं।”

बहराइच के महसी तहसील में भेड़ियों का एक झुंड बीते करीब डेढ़ महीनों से लोगों को निशाना बना रहा है। इनके हमलों में अब तक 6 बच्चों और एक महिला समेत 8 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब ढाई दर्जन लोग घायल हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia