UP: देवरिया में राज्य मंत्री पर मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप, धरने पर बैठे महन्त
देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने महंत को मनाने के बाद विवादित भूमि सील कर दी। जिस पर नाराज मंत्री के समर्थकों ने वहां जमकर हंगामा किया। मंत्री के समर्थकों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी घंटों तक घेरे रखी। किसी तरह मजिस्ट्रेट को वहां से निकाला गया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्थित एक हनुमान मंदिर के महन्त ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने महंत को मनाने के बाद विवादित भूमि सील कर दी। जिस पर नाराज मंत्री के समर्थकों ने वहां जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। खबर है कि मंत्री के समर्थकों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी घंटों तक घेरे रखी। किसी तरह मजिस्ट्रेट को वहां से निकाला गया।
इससे पहले हनुमान मंदिर के महन्त राजेश नारायण दास ने मंदिर के सामने धरना देते हुए संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश की ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर मंदिर के पश्चिमी हिस्से की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री ने जमीन का फर्जी बैनामा कराया है। उसका राजस्व रिकॉर्ड में दाखिल-खारिज भी नहीं हुआ है।
महन्त ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि उनके राज्य में एक मंदिर की भूमि 'लूटी' जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि मंदिर के भूमि विवाद को समाप्त कराने के लिये वह गोरखपुर या लखनऊ से एक टीम भेजकर मामले की जांच कराकर मंदिर की भूमि बचायें। महन्त ने कहा कि वह इसके लिए जिला प्रशासन से फरियाद कर चुके हैं, मगर राज्य मंत्री के दबाव में वह कुछ नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं हटा तो वह इसके खिलाफ अनशन करने को बाध्य होंगे।
महन्त के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर संयुक्त जिलाधिकारी श्रुति शर्मा और सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी मौके पर पहुंचे। शर्मा ने महन्त को मनाया और इस मामले का समाधान कराने का आश्वासन देने पर महन्त ने अपना धरना स्थगित कर दिया। महन्त का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह एक बार फिर मंदिर की भूमि बचाने के धरना देने को बाध्य होंगे।
इस संबंध में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा, “मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने कहा, ''हमारी आराजी (भूखंड) नम्बर 2904 है जिसमें कल सुरक्षा को देखते हुए गेट लगवाया गया था। इसके पहले करीब दो-तीन माह पूर्व जिला प्रशासन ने जमीन की पैमाइश करायी थी और उस पैमाइश में मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण की कोई बात सामने नहीं आई थी।'' गौतम ने कहा, ''इस समय भी जिला प्रशासन द्वारा जमीन की वृहद पैमाने पर पैमाइश कराई जा रही है। हमारे द्वारा कहीं से भी मंदिर की भूमि कब्जा करने की बात नहीं है। हमारी छवि को धूमिल किया जा रहा है।''
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia