यूपी: आगरा में मुर्गी लूटने वाले अब पुलिस के रडार पर! हाईवे पर हादसे के बाद लूट का वीडियो हुआ था वायरल

पुलिस के मुताबिक घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम थी जिससे हाईवे पर कई गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए थे, जबकि एक की मौत हुई थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

यूपी के आगरा के मुर्गी चोर अब पुलिस के रडार पर हैं। दरअशल, आगरा में बुधवार को घने कोहरे के बीच नेशनल हाईवे पर कई गाड़ियां टकरा गई थीं। इस दौरान एक एक लोडिंग वाहन भी हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें मुर्गियां लदी हुई थी। जैसे ही ये वाहन हादसे का शिकार हुआ तो वहां आस पास के लोगों ने मुर्गियों को लूटना शूरु कर दिया। और मुर्गी चोरों का वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था।  

पुलिस के मुताबिक घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम थी जिससे हाईवे पर कई गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए थे, जबकि एक की मौत हुई थी।

मुर्गियों की चोरी के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच शुरू कर कार्रवाई की जाएगी। मुर्गियों से जुड़ी घटना पर अधिकारी ने कहा कि पिकअप वाहन अलीगंज इलाके के बाद कानपुर की ओर जा रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia