यूपी: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, हथियार बरामद, मृतक के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

गोली विनय के माथे पर मार गई। हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

यूपी के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, दुबग्गा में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर शुक्रवार तड़के 28 वर्षीय विनय श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक, गोली विनय के माथे पर मार गई। हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने मौके से केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे की पिस्टल बरामद कर ली है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी के मुताबिक विनय श्रीवास्तव कन्हैया माधवपुर वार्ड फरीदीपुर के रहने वाले हैं। उनके भाई विकास श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि उनका भाई विकास किशोर के घर पर गया था। वहां अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम और बाबा रहते हैं। वहां चारों लोगों ने भाई के साथ खाना-पिया। इसके बाद उनके बीच झड़प हुई। इसी दौरान भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia