UPSC 2020: मुस्लिम समुदाय से 27 उम्मीदवारों को मिली कामयाबी, सदफ चौधरी ने हासिल की 23वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा, 2020 के नतीजों का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस इम्तिहान में इस साल कुल 29 मुस्लिम उम्मीदवार भी कामयाब हुए हैं। इनमें उत्तराखंड की सदफ चैधरी ने टाॅप 25 में 23वां मुकाम हासिल किया है।

फोटो: आस मोहम्मद कैफ
फोटो: आस मोहम्मद कैफ
user

आस मोहम्मद कैफ

देश की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण मानी जाने वाली परीक्षा यूपीएससी का परिणाम जारी हो गए हैं। परिणाम के अनुसार मुस्लिम समुदाय से कुल 27 युवाओं को कामयाबी मिली है। इनमें से 7 लड़कियां है। रुड़की की रहने वाली सदफ चौधरी ने कमाल करते हुए 23 वी रैंक हासिल की है। सदफ चौधरी के पिता बैंक मैनेजर है और उनकी अम्मी एक आम गृहणी है। सदफ की कामयाबी इसलिए भी आश्चर्य पैदा कर रही है कि उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग नही ली थी और घर पर रहकर ही सारी तैयारी की थी। सदफ अब विदेश सेवा में जाने चाहती है।

UPSC 2020: मुस्लिम समुदाय से 27 उम्मीदवारों को मिली कामयाबी, सदफ चौधरी ने हासिल की 23वीं रैंक
UPSC 2020: मुस्लिम समुदाय से 27 उम्मीदवारों को मिली कामयाबी, सदफ चौधरी ने हासिल की 23वीं रैंक
UPSC 2020: मुस्लिम समुदाय से 27 उम्मीदवारों को मिली कामयाबी, सदफ चौधरी ने हासिल की 23वीं रैंक
UPSC 2020: मुस्लिम समुदाय से 27 उम्मीदवारों को मिली कामयाबी, सदफ चौधरी ने हासिल की 23वीं रैंक

यूपीएससी में पास हुए 761 उम्मीदवारों में से 27 मुस्लिम उम्मीदवार पास हुए हैं। 27 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 20 पुरुष उम्मीदवार हैं तो 7 महिला उम्मीदवार हैं। हालांकि इस वर्ष यूपीएससी पास करने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट आई हैं। 2019 में यह संख्या 44 थी, इस बार मात्र 27 ही रह गई। हरिद्वार की सदफ चौधरी ने मुस्लिम उम्मीदवारों में प्रथम स्थान हासिल किया है। सदफ चौधरी ने आल ओवर 23वीं रैंक हासिल की है।

इससे इतर सिविल सेवा 2020 का मुख्य परीक्षा का परिणाम में कुल 761 उम्मीदवार पास हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। शुभम कुमार ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं, जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने सिविल सेवा परीक्षा में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है‌।


यूपीएससी परीक्षा 2020 में पास हुए मुस्लिम उम्मीदवार

23 रैंक - सदफ चौधरी

58 रैंक - फैज़ान अहमद

125 रैंक- मंज़र हुसैन अंजुम

129 रैंक- शाहिद अहमद

203 रैंक - मोहम्मद आकिब

217 रैंक - शहनाज़ी

225 रैंक - वसीम अहमद भट्ट

234 रैंक - बुशरा बानो

256 रैंक - रेशमा

270 रैंक - मोहम्मद हारिस सुमेर

282 रैंक- अल्तमश गाज़ी

283 रैंक अहमद हसनुज्ज़मा चौधरी

316 रैंक - सारा अशरफ़

389 रैंक - मोहिबुल्लाह अंसारी

423 रैंक - ज़ेबा ख़ान

447 रैंक - फैसल रज़ा

450 रैंक - मोहम्मद याकूब

493 रैंक - मोहम्मद जावेद

545 रैंक - अल्ताफ़ मोहम्मद शेख

558 रैंक - ख़ान आसिम किफायत ख़ान

569 रैंक- सैय्यद ज़ाहिद अली

583 रैंक - शखीर अहमद

589 रैंक - मोहम्मद रिसविन

597 रैंक - मोहम्मद शाहिद

611 रैंक - इकबाल रसूल डार

625 रैंक- आमिर बशीर

738 रैंक - माजिद इकबाल ख़ान

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia