अमेरिका पर कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,228 लोगों की मौत, ट्रम्प ने WHO की फंडिंग रोकी

कोरोना वायरस से अमेरिका की हालत खराब है। बीते 24 घंटे के दौरान वहां 2 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। वहीं राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि हो सकता है कि एक मई से लॉकडाउन खत्म कर दिया जाए। इस बीच अमेरिका ने WHO की फंडिंग रोक दी है।

फोडो : सोशल मीडिया
फोडो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस का कहर अमेरिका पर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहां इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रहा है और मौतों का सिलसिला भी जारी है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में रिकॉर्ड 2,228 लोगों की मौत हुई।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस भयंकर बीमारी के प्रसार के लिए WHO को भी जिम्मेदार मानते हुए स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग रोकने का ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बीमारी से पहले ही अवगत था लेकिन संस्था ने पूरी दुनिया से इसकी गंभीरता को छिपाया जिसका परिणाम सभी देश अपनी नागरिकों की जान गवांकर चुका रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia