उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में ट्रक और डंपर की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत, 4 घायल
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुम्हौली गांव के पास सुबह लगभग सात बजे गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक और बोहोरिकपुर की तरफ से आ रहे डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

मध्य प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गैस सिलेंडर लदे ट्रक और सामने से आ रहे डंपर की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुम्हौली गांव के पास सुबह लगभग सात बजे गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक और बोहोरिकपुर की तरफ से आ रहे डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
भीषण टक्कर में ट्रक चालक अभिमन्यु (42) डंपर चालक राहुल (40) और रामकिशोर (55) नामक एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
इस घटना में चार अन्य लोग भी घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनमें से दो को गंभीर हालत के मद्देनजर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia