उत्तर प्रदेश: शादी में पसरा मातम! अमेठी में ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, बारात से लौट रहे थे सभी

हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने की कोशिश में जुट गए। घायलों को जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के अमेठी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सागर के पास बारात से लौट रही बोलेरो, ट्रक से टकराई गई। हादसे में एक बच्चे समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। एसपी दिनेश सिंह ने बताया, "सभी नसीराबाद से बारात से लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और तीन लोग घायल हैं। घायलों की हालत गंभीर है"

हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने की कोशिश में जुट गए। घायलों को जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात करीब 12:30 बजे ट्रक और बोलेरो की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। लोगों के मुताबिक, बोलेरो में सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, घायलों की हालत हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें अमेठी के गुड़रे गांव के 40 वर्षीय कल्लू, कल्लू का आठ साल का बेटा सौरभ, शाहगढ़ के 30 साल के कृष्ण कुमार सिंह, शिव मिलन निवासी नेवढ़िया, वीररामपुर शाहगढ़ के रवि तिवारी और पचेहरी गांव, गौरीगंज त्रिवेणी प्रसाद शामिल हैं। यह बारात जायस के रोड पर कासिन पुर हाल्ट रेलवे क्रासिंग के पहले नावगजी गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia