उत्तर प्रदेश: वाराणसी में ट्रक-कार की टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 साल का घायल मासूम अस्पताल में भर्ती

कार में सवार लोग वाराणसी में दर्शन करने के बाद अपने अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करखियांव क्षेत्र में ट्रक से कार की भीषण टक्कर हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और कार की टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में सिर्फ तीन साल का बच्चा बचा है। यह हादसा फूलपुर थाना इलाके के करखियांव में हुआ है। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।

बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग वाराणसी में दर्शन करने के बाद अपने अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करखियांव क्षेत्र में ट्रक से कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार आठ लोगों की जान चली गई। वहीं, घायल तीन साल के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को वाराणसी के शिवपुर और दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दे दी है। मामले की जांच जारी है।

हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही घायल बच्चे के इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया। सीएम योगी ने कहा कि मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता हूं और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia