उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में बस और कार की टक्कर के बाद लगी आग, हादसे में 5 लोगों की जलकर मौत, कई घायल

यूपी के पीलीभीत में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीलीभीत बरेली नेशनल हाइवे पर खमरिया पुल के पास एक कार टूरिस्ट बस से टकरा गई । इस हादसे के बाद कार में आग लग गई।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार को एक कार से टूरिस्ट बस की टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया, “पीलीभीत बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खमरिया पुल के पास गलत दिशा से आ रही एक कार से एक टूरिस्ट बस टकरा गई जिसके बाद बस और कार सड़क पर पलट गए। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

उन्होंने बताया कि बस में करीब 24 यात्री सवार थे जिसमें छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Mar 2019, 10:45 AM