UP Election 2022 Phase 4 Voting : चौथे चरण में 57.83 फीसदी मतदान, लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 62.42% वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 57.83 फीसदी मतदान हुआ। खीरी (लखीमपुर खीरी) में सबसे अधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न, लालबाग नगर निगम बूथ पर EVM और VVPAT सील

यूपी चुनाव के चौथे चरण में 5 बजे तक 57.45% मतागदान, लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 62.42% वोटिंग

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ। खीरी (लखीमपुर खीरी) में सबसे अधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ।


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 59 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.89% मतदान हुए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.89% मतदान हुए।


यूपी चुनाव: ईवीएम पर गोंद डालने के बाद मतदान कुछ देर के लिए बाधित

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखीमपुर खीरी जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर गोंद डालने के बाद मतदान कुछ देर के लिए बाधित हो गया। घटना कादीपुर सानी इलाके में हुई और हंगामे के बाद ईवीएम को बदले जाने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने आरोप लगाया कि साइकिल के चिन्ह पर फेवीक्विक डाला गया था।

लखीमपुर खीरी के अलावा पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में भी मतदान हो रहा है।

उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 37.45 फीसदी वोटिंग हुई 

उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 37.45 फीसदी वोटिंग हुई है। हरदोई में सबसे कम तो पीलीभीत में सबसे ज्यादा लोगों ने मतदान किया है।


जिला सीतापुर की हरगांव विधानसभा 147 में BJP विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे- सपा

लखनऊ जिले की 170 सरोजनीनगर विधानसभा के बूथ नंबर 472 पर फर्जी वोटिंग की जा रही- सपा


सपा ने पीलीभीत में ईवीएम खराब होने की शिकायत की    

मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में  किया मतदान


यूपी में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 22.62% मतदान

उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 22.62 वोटिंग हुई है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ में किया मतदान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया। दिनेश शर्मा ने कहा, "प्रथम चरण के साथ BJP की विजय यात्रा की गति और तेज़ी के साथ बढ़ने लगी है, चौथे चरण के बाद विपक्ष की हार का दोहरा शतक बनेगा। भाजपा पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी।"


रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला  

राजनाथ सिंह ने दावा किया, “2017 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर कामयाबी ​हासिल हुई थी, लगभग उतनी ही सीटों पर हमें इस बार भी कामयाबी हासिल होगी। हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी बीजेपी है।”

लखनऊ: लोक गायिका मालिनी अवस्थी लोगों से वोट डालने की अपील की


उत्तर प्रदेश: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया

हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी     

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, “हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले। लोग वोट डालने के बाद अपने घर जाएं किसी जगह पर भीड़ ना लगाएं। विश्व मानकों के हिसाब से देखें तो उत्तर प्रदेश का वोट प्रतिशत अब तक बहुत अच्छा रहा है।”


यूपी में 9 जिलों की 59 सीटों पर 9.10 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश: मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया


इन जगहों पर ईवीएम खराब, सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मुझे विश्वास है कि हमें क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिलेगा: अभिषेक मिश्रा

सरोजनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने कहा, “मैं 8 साल से सरोजनी नगर में काम कर रहा हूं, 8 साल से मैं लोगों के सुख-दुख में शरीक हुआ हूं। मुझे विश्वास है कि हमें क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिलेगा। सरोजनी नगर में समाजवादी पार्टी बहुमत से जीत रही है


बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला

बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने कहा, "उन्नाव में 6 की 6 सीटें भाजपा को मिलेंगी। 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे हो सकता है 350 तक आंकड़ा चला जाए।"

बुजुर्गों ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया

बुजुर्गों ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। तस्वीरें चिल्ड्रेन पैलेस म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल की हैं। एक बुजुर्ग मतदाता ने बताया, "देश की तरक्की और राष्ट्र का उत्थान व विकास हो इसी कामना के साथ आज हम वोट देने आए हैं।"


बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया

समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं मुसलमान वे उन्हें वोट नहीं देंगे: मयावती

लखनऊ में वोट डालने के बाद मयावती ने कहा, “समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं मुसलमान वे उन्हें वोट नहीं देंगे। यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है। सपा सरकार में हुए दंगे सपा नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं।


बांदा में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान

बांदा में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदानयूपी के बांदा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी


बीजेपी नेता अदिति सिंह ने रायबरेली में वोट डाला

मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया है: लखनऊ के हजरतगंज के SP राघवेंद्र मिश्रा

लखनऊ के हजरतगंज के SP राघवेंद्र मिश्रा ने कहा, “मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया है। जिन इलाकों में 5 से ज़्यादा मतदान केंद्र हैं, वहां अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती है। हम लोग लगातार भ्रमण कर रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शूरू हुआ है।”


'उन्नाव जिले की उन्नाव विधानसभा 165 के बूथ नंबर 71 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित'

समाजवादी पार्टी ने बताया कि उन्नाव जिले की उन्नाव विधानसभा 165 के बूथ नंबर 71 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है।

'रायबरेली की 182 सरेनी विधानसभा के बूथ नंबर 348 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित'


'लखनऊ जिले की 170 सरोजिनी नगर विधानसभा के बूथ नंबर 2 और 22 पर ईवीएम काम नहीं कर'

समाजवादी पार्टी के मुताबिक, लखनऊ जिले की 170 सरोजिनी नगर विधानसभा के बूथ नंबर 2 और 22 पर ईवीएम काम नहीं कर रही है।

'लखनऊ जिले की 169 बख्शी का तालाब विधानसभा के बूथ नंबर 122 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित'

समाजवादी पार्टी ने शिकायत की है कि लखनऊ जिले की 169 बख्शी का तालाब विधानसभा के बूथ नंबर 122 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है। संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।


अपनी बारी का इंतजार करते हुए लखनऊ के मोंटेसरी स्कूल के मतदान केंद्र पर मतदाता

गृहमंत्री अमित शाह ने मतदातओं से मतदान की अपील की

गृहमंत्री अमित शाह ने मतदातओं से मतदान की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान है, मैं सभी मतदाताओं से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील करता हूं। आपका एक वोट प्रदेश के करोड़ों गरीबों के सम्मान व अधिकार की रक्षा करने के साथ-साथ प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार और माफियाओं के आतंक से मुक्त बनाए रखने में अहम योगदान देगा।”


लखीमपुर खीरी में मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह मतदाताओं की भारी भीड़

लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है।

यूपी के मंत्री और लखनऊ छावनी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने काली बाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की


बीएसपी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में डाला वोट

लखनऊ के नगर नर्सरी स्कूल के मतदान केंद्र पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपना वोट डाला।

यूपी में 9 जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे के तहत आज 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं।


सरोजनी नगर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने जीत का किया दावा  

सरोजनी नगर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा, “इस विधानसभा के हर बूथ पर बीजेपी जीतेगी। सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रवाद का है ये विचारधारा की लड़ाई है, जो माफिया है उन्हें जेल से चुनाव लड़वाया जा रहा है इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान करें।”

सभी से अपील है कि घरों से निकलकर मतदान करें: मंत्री ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने आवास पर पूजा की। ब्रजेश पाठक ने कहा, "सुबह से मतदाता बीजेपी को मतदान करने के लिए तैयार है। घर में पूजा की है और मंदिर भी जाएंगे। सभी से अपील है कि घरों से निकलकर मतदान करें।"


यूपी में 9 जिलों की 59 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान, वोटिंग की तैयारी पूरी

यूपी में 9 जिलों की 59 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान, वोटिंग की तैयारी पूरी, जिनमें महिलाओं की संख्या 91 है। इस चरण में कुल 2.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.14 करोड़ पुरुष और 99.3 लाख महिला मतदाता हैं। जबकि थर्ड जेंडर के 966 वोटर्स हैं।

इस चरण में 9 जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर की 60 सीट पर कुल 624 प्रत्याशी हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या 91 है। इस चरण में कुल 2.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.14 करोड़ पुरुष और 99.3 लाख महिला मतदाता हैं। जबकि थर्ड जेंडर के 966 वोटर्स हैं।

इस फेज में योगी सरकार के कई मंत्रियों के साथ ही सभी दलों से कई बड़े चेहरे भी मैदान में हैं। अगर 2017 के नतीजों की बात करें तो चौथे चरण की 60 में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी और एक सीट सहयोगी को मिली थी। सपा के खाते में 4 सीट गई थी। लेकिन इस बार बीजेपी के सामने 2017 के नतीजों को दोहराने की चुनौती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Feb 2022, 6:45 AM