उत्तर प्रदेश: अवैध काम करने से मना करने पर बीजेपी विधायक ने बिजली विभाग के इंजीनियर को पीटा, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के कासगंज के पीड़ित जूनियर इंजीनियर का कहना है कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज होने के बावजूद बीजेपी विधायक देवेंद्र राजपूत के लोग उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी देखने को मिला है। यहां पर बीजेपी विधायक देवेंद्र राजपूत ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह अवैध काम करने को तैयार नहीं थी। इंजीनियर ने जैसे ही अवैध काम करने से मना किया विधायक ने मारपीट शुरू कर दी। शिकायत के बाद बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह पूरा मामला मंगलवार यानी 18 नवंबर की शाम का है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के नदरई उपकेंद्र पर बीजेपी विधायक पहुंचे थे और यहीं पर उन्होंने जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट की। पीड़ित इंजीनियर का कहना है कि उनकी जान को खतरा है, बीजेपी विधायक के लोग उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। केस दर्ज करने के बाद भी बीजेपी विधायक के खिलाफ पुलिस ने फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia