उत्तर प्रदेश: झांसी के सपरार बांध में तीन युवतियों के तैरते हुए मिले शव, जांच में जुटी पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि मौरानीपुर के एक सिंचाई विभाग के कर्मचारी से सपरार बांध में एक शव तैरने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि शव को बाहर निकाला गया और वह लगभग 25 वर्ष की महिला का प्रतीत होता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के झांसी के मौरानीपुर इलाके में स्थित एक बांध से शनिवार देर रात तीन महिलाओं के शव निकाले गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवतियों के शव मध्य प्रदेश के सीमावर्ती टीकमगढ़ जिले से आए होंगे।

उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि मौरानीपुर के एक सिंचाई विभाग के कर्मचारी से सपरार बांध में एक शव तैरने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि शव को बाहर निकाला गया और वह लगभग 25 वर्ष की महिला का प्रतीत होता है।


कुछ देर बाद दो और शव देखे गए। एसपी ने बताया कि पीड़ितों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच लग रही है। उन्होंने बताया कि शवों पर चोट के कोई निशान नहीं दिख रहे हैं। संभावना है कि वे टीकमगढ़ जिले से बह गए थे, एसएसपी ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia