उत्तर प्रदेश: सीएम योगी की किसानों को सलाह, ‘गन्ने से होती है शुगर की बीमारी, दूसरी फसलों का करें उत्पादन’

यूपी के बागपत में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों से कहा कि गन्ने के अलावा अन्य फसलों का भी उत्पादन करें, दिल्ली का बाजार पास है। उन्होंने चीनी मिल मालिकों को गन्ना किसानों का बकाया अक्टूबर तक भुगतान करने के लिए भी कहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के किसानों को गन्ने के अलावा दूसरी फसलों को उगाने की सलाह दी है। बागपत में दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपको गन्ने के अलावा दूसरी फसलें उगानी चाहिए। गन्ने के ज्यादा उत्पादन से उसकी खपत बढ़ जाती है और फिर उसकी वजह से लोगों को शुगर की बीमारी हो जाती है।”

सीएम योगी ने किसानों से कहा कि गन्ने के अलावा अन्य फसलों का भी उत्पादन करें, दिल्ली का बाजार पास है। इसके साथ ही उन्होंने चीनी मिल मालिकों को गन्ना किसानों का बकाया अक्टूबर तक भुगतान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों ने अगर 15 अक्टूबर तक किसानों का भुगतान नहीं किया तो मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia