उत्तर प्रदेश: पानी में दौड़ा करंट, सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा 4 साल का मासूम, बुजुर्ग ने ऐसे बचाई जान

सड़क से गुजर रहे दो बुजुर्गों में से एक ने बच्चे को गमछे के सहारे पानी से निकालने की कोशिश की, लेकिन झटका लगने से वह पीछे हट गया। साथी बुजुर्ग ने बच्चे को लकड़ी पकड़ाई और अपनी तरफ खींच लिया, जिससे बच्चे की जान बच गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हबीबपुरा इलाके में मगलवार सुबह एक 4 साल का बच्चा सड़क पर जमा पानी में करंट उतरने से करंट की चपेट में आ गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्चा सड़क पर छटपटाता रहा और राहगीर सड़क से गुजरते रहे थे।

बुजुर्ग ने बचाई बच्चे की जान

सड़क से गुजर रहे दो बुजुर्गों में से एक ने बच्चे को गमछे के सहारे पानी से निकालने की कोशिश की, लेकिन झटका लगने से वह पीछे हट गया। साथी बुजुर्ग ने बच्चे को लकड़ी पकड़ाई और अपनी तरफ खींच लिया, जिससे बच्चे की जान बच गई।


बच्चे को करंट कैसे लगा?

स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार का चार वर्षीय बेटा कार्तिक बारिश रुकने के बाद पानी में खेल रहा था। घर के पास ही लगे बिजली के खंभे में करंट उतर गया। हबीबपुरा में अवैध तरीके से तार खींचकर झालर जलाए गए थे। पोल में जो तार बांधा गया था, वह कटा था। बारिश की वजह से सड़क पर जल जमाव हो गया था। इससे करंट पानी में उतर आया। जैसे ही बच्चा पानी में खेलने पहुंचा, उसे करंट का झटका लगा और वह वहीं पर पानी में गिरकर छटपटाने।

अवैध तरीके से लगाए गए थे झालर

विद्युत वितरण खंड द्वितीय नीरज पांडेय के मुताबिक, विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से खींचे गए तार को काटा दिया। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थल पर झालर जलाने के लिए अवैध रूप से तार खींचा गया था। अधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ चेतगंज थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia