उत्तर प्रदेश: काशी के घाट जलमग्न, 'सुबहे बनारस' का मंच भी डूबा, गंगा का जलस्तर 69 मीटर के करीब

गंगा का पानी अब न केवल घाटों तक पहुंच चुका है, बल्कि घाट किनारे स्थित कई मंदिरों में भी प्रवेश कर चुका है। नावों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से गहरे पानी में न जाने की अपील की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर भारत में हो रही मूसलाधार बारिश का प्रभाव अब धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में स्पष्ट दिखने लगा है। मां गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और इसका असर शहर के प्रसिद्ध 84 घाटों पर साफ देखा जा सकता है। अस्सी घाट, जहां हर सुबह 'सुबहे बनारस' की संस्कृति जीवंत होती थी, अब गंगा की लहरों में समा चुका है।

घाटों पर जलभराव, मंदिरों तक घुसा पानी

गंगा का पानी अब न केवल घाटों तक पहुंच चुका है, बल्कि घाट किनारे स्थित कई मंदिरों में भी प्रवेश कर चुका है। नावों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से गहरे पानी में न जाने की अपील की है। घाटों पर सुरक्षा रेखा खींची गई है, जिसे पार करना मना है।


गंगा का जलस्तर चेतावनी के करीब

  • वर्तमान जलस्तर: 68.94 मीटर

  • चेतावनी स्तर: 70.262 मीटर

  • खतरे का स्तर: 71.262 मीटर

  • जलवृद्धि की गति: 1 सेमी प्रति घंटा

अगर यह रफ्तार बनी रही, तो अगले कुछ दिनों में निचले इलाकों में पानी भर सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने क्या कहा?

स्थानीय निवासी राकेश पांडेय ने कहा, पानी बढ़ तो रहा है, लेकिन अभी स्थिर लग रहा है। गंगा आरती भी सीमित हो गई है। पहले छह होती थीं, अब एक-दो ही बची हैं।

वहीं. ग्वालियर से आई पर्यटक शिवानी तोमर ने कहा कि हम काशी घूमने आए थे, लेकिन घाटों पर पानी इतना बढ़ गया है कि पास जाना मुमकिन नहीं। निराशा तो है ही।

स्थानीय नागरिक हरिशंकर दुबे ने कहा कि प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए हैं, लोग गंगा के करीब न जाएं इसके लिए साफ निर्देश हैं।

पर्यटक विकास सिंह तोमर ने कहा कि हमें नहीं पता था कि यहां ऐसी स्थिति मिलेगी। घाट लगभग गायब हैं, और हर तरफ पुलिस की सख्ती है।


प्रशासन सतर्क

जहां एक ओर लोग बारिश से राहत की उम्मीद कर रहे थे, वहीं गंगा का यह उफान स्थानीय संस्कृति, पर्यटन और दैनिक जीवन को प्रभावित कर रहा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लाउडस्पीकर से मुनादी कराना शुरू किया है और निगरानी टीमें तैनात कर दी गई हैं। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia