उत्तर प्रदेश: ईस्टर्न पेरिफेरल पर ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर-क्लीनर ने ट्रक से कूद कर बचाई जान

ईस्टर्न पेरिफेरल पर दनकौर कट के पास मोरना से नोएडा आते समय रोड पर चलते ट्रक के पिछले टायर में आग लग गई। आग लगते ही पूरे ट्रक में फैल गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना लोकल पुलिस और फायर विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर विभाग गौतमबुद्ध नगर से मिली जानकारी के मुताबिक, ईस्टर्न पेरिफेरल पर दनकौर कट के पास मोरना से नोएडा आते समय रोड पर चलते ट्रक के पिछले टायर में आग लग गई। आग लगते ही पूरे ट्रक में फैल गई। क्योंकि ट्रक में रखें सरसो के तूरी की गड्डियों में आग पहुंच गई थी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक को किसी तरह से रोका और कूद कर अपनी जान बचाई।


इसके बाद इस अग्निकांड की सूचना फायर विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर पहुंची और 3 गाड़ियों की मदद से आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia