उत्तर प्रदेश: कौशांबी में भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा, मकान ढहने से मां-बेटी की मौत, एक घायल
एएसपी ने बताया कि तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रेमा देवी और साधना की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आराधना का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार सुबह भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढहने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटी घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सुबह करीब नौ बजे हुई। उन्होंने बताया कि महराजदीन रैदास का कच्चा मकान भारी बारिश के बीच ढह गया, जिससे उनकी पत्नी प्रेमा देवी (55) और उनकी दो बेटियां साधना (19) और आराधना (17) मलबे में दब गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। एएसपी ने बताया कि तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रेमा देवी और साधना की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आराधना का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एएसपी ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia