उत्तर प्रदेश: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 5 लोगों की मौत

पांच पीड़ितों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें व्यक्ति, जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार सुबह ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब लोहे की रॉड ले जा रहे लोगों ने गलती से एक हाईटेंशन तार को ऊपर से छू लिया।

पांच पीड़ितों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें व्यक्ति, जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में एक जुलूस के दौरान जान गंवाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश भी दिए। आगे की जांच जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia