उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी समेत 6 कांवड़िये गिरफ्तार

बुलंदशहर के बुकलाना गांव में आपसी विवाद में हुए झगड़े के बाद यहां के रजवाहा पुल पर कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया था। झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर कांवड़ियों ने हमला कर दिया था।

फोटो: स्क्रीनशॉट
फोटो: स्क्रीनशॉट
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी पप्पू के साथ 6 कांवड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बुधवार को बुलंदशहर के बुकलाना गांव में आपसी विवाद में हुए झगड़े के बाद यहां के रजवाहा पुल पर कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया था। झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर कांवड़ियों ने हमला कर दिया था, और पुलिस की जीप में जमकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान कांवड़ियों ने पुलिस वालों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। जान बचाने के लिए पुलिस वालों को मौके से भागना पड़ा था। इस हमले के बाद पुलिस ने आरोपी कांवड़ियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia