उत्तर प्रदेश: बिजनौर में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत, 2 की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि बिजनौर-कोतवाली देहात मार्ग पर स्थित केमिकल प्लांट में विस्फोट हो गया। प्लांट में बॉयलर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से आग लग गई। इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, बिजनौर-कोतवाली देहात मार्ग पर स्थित केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। बॉयलर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया।

मृतकों में बालगोविंद, रवि, लोकेंद्र, विक्रांत, कमलबीर और चेतराम शामिल हैं। सभी कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले थे। वहीं दोनों घायल मजदूरों की हालत गंभीर है जबकि एक मजदूर लापता बताया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia