उत्तर प्रदेश: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अब 6 जनवरी को आएगी, वोटर 6 फरवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

अब यूपी में 6 जनवरी 2026 को ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। दावे और आपत्तियों की तारीख 6 जनवरी से 6 फरवरी तक रहेगी। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को जारी होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में SIR को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी में कल यानी 31 दिसंबर को एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी होनी थी। लेकिन इसमें अब देरी होगी। चुनाव आयोग ने तारीखों में संशोधन किया है। इसकी एक नई तारीख सामने आई है। अब यूपी में 6 जनवरी 2026 को ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। दावे और आपत्तियों की तारीख 6 जनवरी से 6 फरवरी तक रहेगी। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को जारी होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, संशोधित कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस अवधि में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और नाम, पता या अन्य विवरणों में सुधार के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इसके साथ ही 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का विधिवत निस्तारण किया जाएगा।


इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी सभी आवेदनों की जांच कर निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित करेंगे। समस्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा।

निर्वाचन विभाग ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो समय रहते दावा या आपत्ति दर्ज कराएं। निर्वाचन आयोग के इस संशोधित कार्यक्रम से मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार होगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत आधार मिलेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia