उत्तर प्रदेश: रील बनाने के चक्कर में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, 10वीं के छात्र की मौत
थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सड़क पर दो ट्रैक्टर चालक रील के लिए स्टंट कर वीडियो बना रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में ‘रील’ के लिए स्टंट कर वीडियो बना रहे एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में दो पहिया वाहन सवार 10वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई जबकि उसका साथी जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र ललित (17) अपने साथी मुनेश के साथ बाइक पर सवार होकर झांझर गांव स्थित इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने जा रहा था।
थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सड़क पर दो ट्रैक्टर चालक रील के लिए स्टंट कर वीडियो बना रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घटना में बाइक सवार ललित की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उपाध्याय ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मुनेश की गंभीर हालत देखते हुए उसे बुलंदशहर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। थानेदार ने बताया कि पुलिस ने ललित के पिता सुंदर पाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia