उत्तराखंड: चमोली जिले के थराली में बादल फटने से भारी तबाही, कई दुकान, मकान ध्वस्त, गाड़ियां बहीं

उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि 10 दुकानों समेत कई गाड़ियां बह गई हैं। थराली ब्लाक के घाट कुंडी गांव में सुबह करीब 3:00 बजे बादल फटा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि 10 दुकानों समेत कई गाड़ियां बह गई हैं। यही नहीं बादल फटने से कई मकान भी ध्वस्त हो गए हैं। थराली ब्लाक के घाट कुंडी गांव में सुबह करीब 3:00 बजे बादल फटा है।

पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आला अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं और बादल फटने से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। साथ ही राहत और बचाव का काम भी जारी है।

वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए पिथौरागढ़ समेत कई जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई हैं। वहीं प्रशासन भी अलर्ट है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Jul 2018, 11:19 AM