उत्तराखंडः कांग्रेस ने BJP पर वोट देने से रोकने के लिए पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी से विधायक सुमित ह्रदयेश के बीच हाथापाई भी हुई। पूरी घटना को यशपाल आर्य के फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया गया।

कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने गुरूवार को बीजेपी पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के पदों के लिए जारी चुनाव में मतदान करने से रोकने के लिए पार्टी के कुछ पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया और उच्च न्यायालय का रुख करके इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि बीजेपी ने वोट देने जा रहे कांग्रेस के छह से सात जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का प्रयास किया। इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी से विधायक सुमित ह्रदयेश के बीच हाथापाई भी हुई।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही। इस पूरी घटना को यशपाल आर्य के फेसबुक पेज लाइव दिखाया गया। कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा नेगी ने दावा किया कि झड़प के दौरान उनके पति पर भी हमला किया गया और कई कांग्रेस सदस्यों के कपड़े फाड़ दिए गए।
इस मामले में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में डिजिटल माध्यम से पेश हुईं नैनीताल की जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और कुमाउं के पुलिस महानिरीक्षक से कहा गया कि वे अदालत का रूख करने वाले 10 जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस सुरक्षा में मतदान केंद्र तक भेजें ताकि वे अपना वोट डाल सकें। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दवाब तेज हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष आर्य, विधायकों ह्रदयेश, भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक संजीव आर्य और अन्य कांग्रेस नेता स्थिति की निगरानी करने के लिए मौके पर मौजूद रहे। उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी और एसएसपी को तलब भी किया और उन सदस्यों को साढ़े चार बजे तक पेश करने को कहा कि जिनके गायब होने का कांग्रेस ने आरोप लगाया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia