कोरोना का असर! उत्तराखंड सरकार ने रद्द की 12वीं की परीक्षा, जल्द आ सकती है मूल्यांकन नीति

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।

इससे पहले राज्य बोर्ड 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर चुका है। बता दें कि, इस साल हाईस्कूल में 1,48,828 विद्यार्थी और इंटर में 1,23,485 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 12वीं की मूल्यांकन नीति जल्द जारी होगी। जिन छात्र-छात्राओं को लगेगा कि वो ज्यादा बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं, उन्हें हालात ठीक होने पर परीक्षा का मौका दिया जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला छात्रों व शिक्षकों के हितों को देखते हुए निर्णय लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia