चार धाम यात्रा खोलने के अपने आदेश पर उत्तराखंड सरकार का यूटर्न, अब 16 जून के बाद होगा फैसला

चारधाम यात्रा का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से फैसले में परिवर्तन किया गया है। चारधाम यात्रा को खोले जाने के संबंध में मामला कोर्ट में विचाराधीन है।16 जून को प्रदेश सरकार को कोर्च में चारधाम यात्रा पर अपना पक्ष रखना है। इसके बाद यात्रा पर कोई निर्णय होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड सरकार ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोलने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, "चार धाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 16 जून के बाद राज्य सरकार यात्रा खोलने पर फिर से विचार करेगी।"

इससे पहले सुबोध उनियाल की ओर से जानकारी दी गई थी कि कोविड की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता के साथ स्थानीय लोग अपने-अपने जिलों में धाम के दर्शन कर सकेंगे। लेकिन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कोविड कर्फ्यू को लेकर जो मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी की गई, उसमें चारधाम यात्रा को सशर्त खोले जाने का जिक्र नहीं था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia