उत्तराखंड: देहरादून-मसूरी मार्ग पर खाई में गिरी रोडवेज बस, दो लोगों की मौत, कई घायल, 22 लोग बस में थे सवार

बताया जा रहा है कि यह बस मसूरी से देहरादून जा रही थी। यह हादसा मसूरी से चार किलोमीटर नीचे हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के देहरादून-मसूरी मार्ग पर रविवार को एक बस हादसा हो गया। यहां एल खान के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर मसूरी से पुलिस, फायर सर्विस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। स्थानीय लोग की मदद से राहत और बचाव किया गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी-देहरादून रूट पर रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी, जिसमें दो लड़कियों की मौत हुई है। बस में चालक समेत कुल 22 लोग सवार थे। बाकी के घायलों का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि यह बस मसूरी से देहरादून जा रही थी। यह हादसा मसूरी से चार किलोमीटर नीचे हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Apr 2023, 3:17 PM