उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में पहाड़ी दरकने से केदारनाथ यात्रा रुकी, पैदल मार्ग पर आया मलबा
सड़क पर मलबा आने के बाद यात्रियों को गौरीकुंड से आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। पहाड़ी के दरकने की वजह से बड़ी मात्रा में मलबा और चट्टानें पैदल मार्ग पर आ गईं, जिससे रास्ता बंद हो गया है।

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव केदारनाथ धाम की यात्रा एक बार फिर प्रभावित हुई है। गौरीकुंड क्षेत्र में पहाड़ी के दरकने से भारी मलबा और पत्थर गिरने की वजह से पैदल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस मार्ग पर यात्रा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
गौरीकुंड मार्ग पर भारी मलबा, यात्रा स्थगित
सड़क पर मलबा आने के बाद यात्रियों को गौरीकुंड से आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। पहाड़ी के दरकने की वजह से बड़ी मात्रा में मलबा और चट्टानें पैदल मार्ग पर आ गईं, जिससे रास्ता बंद हो गया है। प्रशासन ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों की आवाजाही पूर्ण रूप से रोक दी है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से जानकारी साझा करते हुए लोगों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। राहत एवं पुनः मार्ग खोलने का कार्य तेजी से जारी है।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले इसी मार्ग पर भीषण भूस्खलन हुआ था, जिसमें कई लोग मलबे की चपेट में आ गए थे और एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि कुछ श्रद्धालु घायल भी हुए थे। वह घटना भी गौरीकुंड-रामबाड़ा पैदल मार्ग के पास हुई थी। लगातार हो रही बारिश से यह इलाका अत्यंत संवेदनशील बना हुआ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia