उत्तराखंड: देहरादून में क्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप! लोगों को सांस लेने में परेशानी, घरों को कराया गया खाली

गैस रिसाव को रोकने में लगी टीमों का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीम क्लोरीन गैस सिलेंडरों को जमीन में गाड़ रही है, ताकि गैस रिसाव पर काबू किया जा सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेम नगर थाना इलाके के झाजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर लीक हो गया है। क्लोरीन गैस लीक होने के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस, NDRF, SDRF और फायर टीम मौके पर पहुंच गई है। आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने गैस रिसाव को रोकने में लगी टीमों का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीम क्लोरीन गैस सिलेंडरों को जमीन में गाड़ रही है, ताकि गैस रिसाव पर काबू किया जा सके।


गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फायर विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने की कोशिश की जा रही है। क्लोरीन गैस के सिलेंडरों को गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Jan 2024, 9:35 AM