Getting Latest Election Result...

उत्तरकाशी हादसा: अच्छी खबर! सुरंग में फंसे मजदूरों का पहली बार CCTV फुटेज आया सामने, खाने के लिए भेजी गई खिचड़ी

मजदूरों और सुरंग के अंदर का हाल चाल जानने के लिए पाइप के जरिए सुरंग में कैमरा भेजा गया। उसी कैमरे में सुरंग के अंदर के हालात कैद हुए। वीडियो में सभी मजदूरों को सुरिक्षत देखा गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजूदरों को बाहर निकालने के लिए रहात और बचाव कार्य जारी है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। पहली बार सुरंग में फंसे मजूदरों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस दौरान रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों ने वॉकी टॉकी के जरिए मजदूरों से बात भी की। सभी 41 मजूदर सुरक्षित हैं। मजदूरों को पहली बार दाल, खिचड़ी भेजी गई। 9 दिन बाद मजदूरों को भरपेट खाना मिला। इसके अलावा संतरे, सेब और नींबू का जूस भी भेजा गया। 6 इंच चौड़ी पाइप के जरिए बोतल में भरकर मजदूरों के लिए खाना भेजा गया।

मजदूरों और सुरंग के अंदर का हाल चाल जानने के लिए पाइप के जरिए सुरंग में कैमरा भेजा गया। उसी कैमरे में सुरंग के अंदर के हालात कैद हुए। वीडियो में सभी मजदूरों को सुरिक्षत देखा गया। रेस्क्यू में जुटे कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि हम सुरंग के अंदर फंसे लोगों को खाना, मोबाइल और चार्जर भेजने की कोशिश कर रहे हैं। हम अंदर वाईफाई कनेक्शन लगाने की भी कोशिश करेंगे। डीआरडीओ के रोबोट भी काम कर रहे हैं।


टनल से मजदूरों को निकालने के लिए 5 प्लान बनाए गए हैं। फिलहाल दो योजना पर काम चल रहा है। पहला अमेरिकी ऑगर मशीन सुरंग के मलबे में 800-900 मिमी का स्टील का पाइप डालने की कोशिश कर रही हैं। ताकि इस पाइप के सहारे मजदूरों को बाहर निकाला जाए। ऑगर मशीन से 24 मीटर खुदाई भी हो गई थी। लेकिन मशीन में खराबी आ गई। इसके बाद काम रुक गया। आज दोबारा से ऑगर मशीन से ड्रिल शुरू होने की संभावना है।

दूसरी तरफ वर्टिकल ड्रिल की भी योजना चल रही है। इसके लिए मशीन सुरंग के ऊपर पहुंच गई है। यह मशीन आज दोपहर से खुदाई शुरू करेगी। यह सुरंग के ऊपर से खुदाई करेगी। ताकि मजूदरों को सीधे ऊपर से बाहर निकाला जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Nov 2023, 9:09 AM
;