उत्तरकाशी आपदा अपडेट: खराब मौसम के चलते धराली-हर्षिल में हेलीकॉप्टर ऑपरेशन ठप, 68 लोग अभी भी लापता

68 लोग अब भी लापता, जिनमें 24 नेपाली मूल के लोग शामिल हैं। उनकी संभावनाएं जीवित होने की कम हैं।

फोटो: @UttarkashiPol
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के धराली और हर्षिल इलाके में बादल फटने के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन अब 9वें दिन भी मौसम की मार से प्रभावित है। लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर से बचाव अभियान ऑपरेशन आज भी रद्द रहा, जबकि संचार नेटवर्क लगातार ठप पड़ा हुआ है।

रेस्क्यू ऑपरेशन पर मौसम का असर

एसडीआरएफ की टीमें जमीन के अंदर दबे लोगों या चीजों को खोजने के लिए खास मशीनें और सूंघकर पता लगाने वाले कुत्तों का इस्तेमाल कर रही है। फिर भी खराब मौसम और मुश्किल हालात की वजह से रेस्क्यू की रफ्तार धीमी है। खबरों के मुताबिक, भारी बारिश के कारण कई अभियान स्थल और संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं।


अब तक की ताजा जानकारी

  • 68 लोग अब भी लापता, जिनमें 24 नेपाली मूल के लोग शामिल हैं। उनकी संभावनाएं जीवित होने की कम हैं।

  • 1,278 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

  • अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

  • हरसिल के पास बादल फटने से एक अस्थायी झील बन चुकी है, जिसका विस्तार लगभग 400-500 मीटर माना जा रहा है। इसके सुरक्षित निकासी और निगरानी के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है।

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया है। राहत सामग्री वितरण, बिजली और नेटवर्क पुनर्स्थापना और बेली ब्रिज निर्माण तेजी से जारी हैं।

  • गंगोत्री धाम के 300 से अधिक दुकानें बंद, स्थानीय व्यवसायों को 50 करोड़ रुपये का नुकसान।

  • 359 में से 243 सड़कों को खोल दिया गया है; अतिरिक्त 116 के लिए प्रयास जारी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia