उत्तरकाशी भीषण सड़क हादसा: बस खाई में गिरने से अब तक हुई 26 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

उत्तरकाशी में रविवार शाम करीब 30 तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 26 लोगों के मौत हो चुकी है। ये सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तरकाशी सड़क हादसे के बाद शोक की लहर है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री जा रही बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें अब तक 26 यात्रियों की मौत हो गई। मारे गए सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे।

बता दें कि बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले डामटा के पास यह हादसा हुआ।


उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं। इस दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस के साथ मेडिकल की टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Jun 2022, 8:27 AM