पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम का यूटर्न! लोगों को फिर से ठंड का एहसास, IMD का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिनों में नई दिल्ली के अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश के बाद सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिनों में नई दिल्ली के अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी।

मौसम के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी संभव है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल और ओडिशा के कई हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia