वैक्सीन लीडर देश को टीका भिखारी बना दिया, लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रही सरकारः कांग्रेस

अजय माकन ने सवाल उठाया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीका उत्पादक है, मगर क्यों अब तक केवल 1.3 फीसदी भारतीयों को ही पूरी तरह से टीका लगाया गया? क्यों सबसे बड़े दवा विनिमार्ताओं में से एक होने के बावजूद हम जीवन रक्षक दवाओं की भारी कमी का सामना कर रहे हैं?

फाइल फोटोः IANS
फाइल फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश को वैक्सीन लीडर से टीका भिखारी बना दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच करने के बजाय सरकार लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। कांग्रेस ने कहा कि देश में भयावह हो चुके कोरोना संकट में सरकार ने महामारी से प्रभावित लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने वर्चुअल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन केवल बयानबाजी था। राज्य और आम लोग प्रधानमंत्री से राहत की घोषणा की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमेशा की तरह पीएम के 18 मिनट के भाषण ने सभी को निराश किया। कोई निर्देश नहीं था, गरीबों के लिए कोई सहानुभूति नहीं थी और महामारी से प्रभावित लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया।


अजय माकन ने कहा कि भारत ने 14 मार्च, 2020 को कोरोना वायरस महामारी को 'आपदा' घोषित किया। दस दिन बाद एक अरब से अधिक लोगों को दुनिया के सबसे गंभीर लॉकडाउन के तहत रखा गया था, सरकार का तर्क था कि देश की स्वास्थ्य क्षमता का विस्तार करने के लिए समय की जरूरत है। अब समय आ गया है कि हम इस दिशा में किए गए सुधारों का प्रभावी ढंग से विश्लेषण करें।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत ने टीबी को रोकने के लिए 1948 में टीकाकरण की शुरुआत की थी। जवाहरलाल नेहरू सरकार ने चेन्नई में पहली वैक्सीन मैन्युफैक्च रिंग यूनिट की स्थापना की। बाद में इंदिरा गांधी की सरकार ने एक गहन टीकाकरण कार्यक्रम के माध्यम से चेचक को समाप्त कर दिया, जो एक बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य सफलता थी।

माकन ने बताया कि सन् 1971 तक भारत में 19 वैक्सीन निर्माता थे और सबसे ज्यादा वैश्विक टीके भारत में बनाए गए थे। 1978 में इंदिरा गांधी ने बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और टाइफाइड-पैराटिफाइड टीके बनाने के लिए राष्ट्रीय प्रतिरक्षण कार्यक्रम शुरू किया था। इस फाउंडेशन ने आज वैक्सीन उत्पादन में भारत को ग्लोबल लीडर बना दिया है।


अजय माकन ने सवाल उठाया, "क्या प्रधानमंत्री इस बात का जवाब देने की कृपा करेंगे कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीका उत्पादक है, मगर ऐसा क्यों है कि अब तक केवल 1.3 फीसदी भारतीयों को ही पूरी तरह से टीका लगाया गया है?" कांग्रेस ने पूछा कि ऐसा क्यों है कि सबसे बड़े दवा विनिमार्ताओं में से एक होने के बावजूद हम जीवन रक्षक दवाओं की भारी कमी का सामना कर रहे हैं?

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia