वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में की सुनवाई आज टलने की संभावना, हड़ताल पर वकील, रखी ये मांग

वाराणसी में वकीलों के विरोध के बाद ज्ञानवापी विवाद की सुनवाई आज नहीं होने की संभावना है। बता दें कि आज दो मामलों में सुनवाई होनी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई जिला अदालत में दो मुख्य मामलों में सुनावई होनी थी। लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते आज ज्ञानवापी मामले में सुनवाई होने की उम्मीद ना के बराबर है। कोर्ट आज सुनवाई को लेकर अगली तारीख दे सकता है।

दरअसल वाराणसी में आज यानी 18 मई और 20 मई को प्रदेश लेवल की वकीलों की हड़ता है। यह हड़ताल वकीलों के खिलाफ शासन के एक पत्र पर नाराजगी के चलते वकील हड़ताल पर हैं। जिसका पूरा असर ज्ञानवापी मस्जिद केस की सुनवाई पर भी पड़ेगा।

इन दो मांगों पर होनी थी सनवाई

हिंदू पक्ष ने अदलात से मांग की है कि वजूखाने के पास दीवर है उसे हटाने की अनुमति दी जाए। दीवार की वजह से ठीक से सर्वे नहीं हो पाया। उनकी मांग है कि दीवार को हटाकर सर्वे करने की इजाजत दी जाए।

वहीं, दूसरी याचिका में महिला पक्ष की ओर से यह मांग की गई है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित बड़ी नंदी के ठीक सामने बंद दीवार को तोड़कर रास्ता दिया जाए और शिवलिंग वाली जगह पर पूजा की अनुमति और कमीशन के काम में छूट की इजाजत दी जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia